सिमडेगा, जुलाई 31 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। संत मेरीज स्कूल के प्राचार्य फादर फ्लोरेंस गुडि़या ने कहा कि संत इग्नासियुस लोयला के वचनों को अपने जीवन में आत्मसात करें। येसु समाज के संस्थापक संत इग्नासियुस लोयला के पद चिह्न पर चलते हुए येशु धर्म समाज का धर्मप्रांत में सेवा इतिहास स्वर्णीम है। संत लोयला के वचनों को सुने और उनसे प्रेरणा लें। फा फ्लोरेंस बुधवार को संत मेरीज 10 2 स्कूल सामटोली में आयोजित संत इग्नासियुस लोयला पर्व कार्यक्रम में बोल रहे थे। बुधवार को स्कूल में संत लोयला पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। वहीं फा फेडरिक कुजूर ने कहा कि धर्म समाज के फा. कार्डो व फा. जोसेफ द्वारा 1901 में सिमडेगा के रेंगारिह मिशन की स्थापना के साथ किया गया था। सेवेकाई कार्य का रोपा गया बीज वर्तमान में विशाल वृक्ष बन चुका है। उन्होंने कहा कि वे सांसारिक म...