भभुआ, सितम्बर 21 -- पेज चार की खबर संत लॉरेन्ज स्कूल में आयोजित हुई व्याख्यान माला भारत की संस्कृति एवं अतीत से वर्तमान तक पर की गई चर्चा आसपास के वातावरण, शिक्षा व स्वास्थ्य पर ध्यान देने पर दिया बल भभुआ, नगर संवाददाता। संत लॉरेंज स्कूल के सभागार में रविवार को प्रज्ञा प्रवाह के तत्व अवधान में मासिक व्याख्यान माला का आयोजन हुआ। आयोजन का विषय भारत का स्वत्व विषय था। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघ चालक दिनेश सिंह ने किया। व्याख्यान माला आयोजन समिति अध्यक्ष सेंट लॉरेंज स्कूल के निदेशक विजय कुमार तिवारी थे । मुख्य अतिथि के तौर पर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रविंद्र चौबे थे । मुख्य वक्ता के रूप में महिला महाविद्यालय बिक्रमगंज के प्राचार्य नागेंद्र झा थे। इस अवसर पर प्रज्ञा प्रवाह के संयोजक डॉक्टर पंकज श्रीवास्तव भी...