सहरसा, नवम्बर 30 -- कहरा, एक संवाददाता। बनगांव गोसाई जी कुटी परिसर में 4 दिसम्बर से आयोजित तीन दिवसीय परमहंस लक्ष्मीनाथ गोसाई स्मृति पर्व समारोह के सफलता के लिए तैयारी जोरों पर है। आयोजन समिति सदस्य संजय मिश्र एवं शंकर नारायण झा के अनुसार कार्यक्रम के प्रथम दिन उद्घाटन के पश्चात बिद्वानों द्वारा गोसाई जी के जीवन के संबंध में जानकारी दी जाएगी। कवि गोष्ठी एवं ततपश्चात् मैथली के कई नामी कलाकारों द्वारा पारम्परिक गीतों की आकर्षक प्रस्तुति की जाएगी। दुसरे दिन मैथली के नामी कलाकारों द्वारा रंगारंग प्रस्तुति की जाएगी। यह बतादें कि स्व. भवेश मिश्र द्वारा 1972 में परमहंस लक्ष्मीनाथ गोसाई स्मृति पर्व समारोह का सर्व प्रथम शुरुआत किया गया था। तभी से प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाता रहा है। स्मृति पर्व समारोह अब श्रद्धालुओं द्वारा काफी श्रद्धा पूर्वक मन...