सहरसा, मई 17 -- सहरसा। लंबे समय से सीनेट,सिंडिकेट की बैठकों में संत लक्ष्मीनाथ गोसाई की रचना को सिलेबस में शामिल करने को लेकर सिंडिकेट सदस्य मेजर गौतम कुमार द्वारा मांग उठाया जाता रहा। इस संबंध में उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि कुलपति सह अध्यक्ष प्रो विमलेंदु शेखर झा ने विगत दिनों सदन में जानकारी दिया कि बी एन मंडल विश्वविद्यालय के सिलेबस में संत लक्ष्मीनाथ गुसाईं की रचना को शामिल तो किया ही गया है साथ ही अब पूरे बिहार के विश्विद्यालय में संत लक्ष्मी नाथ गोसाई की रचना को शामिल किया गया है। सिलेबस निर्धारण की प्रांतीय टीम के सदस्य के रूप में इसे शामिल कराने को लेकर उन्होंने लगातार प्रयास किया था। सिंडिकेट सदस्य सहित सभी सदस्यों ने कुलपति को धन्यवाद दिया और इस क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि और संत लक्ष्मीनाथ गुसाईं की रचनाओं ...