बोकारो, नवम्बर 25 -- संत रैदास पब्लिक स्कूल सेक्टर 8बी में मंगलवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने विज्ञान व तकनीक से जुड़े अनेक आकर्षक प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए। जिनका उद्देश्य बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, रचनात्मकता व नवाचार की भावना को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक ओम प्रकाश ने किया। प्रदर्शनी में कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों ने अपने विज्ञानं शिक्षक मो. रज़ा के सहयोग से विभिन्न विज्ञानं के मॉडल बनाए। जिसमें स्मार्ट सिटी, डिजास्टर अलार्म, प्लास्टिक रिसाइक्लिंग, वाटर प्यूरीफायर, हाइड्रो पावर प्लांट, डोर अलार्म, रेस्पिरेटरी सिस्टम, पर्यावरण संरक्षण व दैनिक जीवन में विज्ञान के उपयोग से जुड़े मॉडल प्रस्तुत किए। इस वर्ष की प्रदर्शनी में प्रथम स्थान स्मार्ट सिटी जिसे द्रो...