औरंगाबाद, फरवरी 23 -- औरंगाबाद के नगर भवन में रविवार को संत शिरोमणि रैदास जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजद संसदीय दल के नेता सह औरंगाबाद सांसद अभय कुशवाहा शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमोद कुमार दास ने की वहीं संचालन अनिल दास ने किया। सांसद अभय कुशवाहा ने संत शिरोमणि रैदास बाबा के चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। सांसद ने कहा कि संत श्री रैदास बाबा का जीवन दर्शन, उनके मार्गदर्शन और उपदेशों को समझने की जरूरत है। संत रैदास ने पाखंडवाद, जात-पात और उंच नीच के भेदभाव को मिटाने का प्रयास किया। इसके अलावा सभी को एक सूत्र में बांधने का उन्होंने संदेश दिया था। ऐसे ऋषि के बताए रास्ते पर चलकर ही मानव समाज का कल्याण हो सकता है। संत रैदास ईश्वरीय शक्ति में विश्वा...