दरभंगा, मार्च 18 -- सिंहवाड़ा। वार्षिकोत्सव के मौके पर भरवाड़ा स्थित संत रामेश्वर सेंट्रल स्कूल में कई तरह की प्रतियोगिताएं एवं नृत्य-संगीत का कार्यक्रम हुआ। शुभारंभ करते हुए शक्षिाविद नर्भिय कुमार ने कहा कि शक्षिा के क्षेत्र में विकास के लिए समाज को सदैव तत्पर रहना चाहिए। मुख्य पार्षद सुनील भारती, सुधीरकांत मश्रि, भोला राय आदि ने शक्षिा के विकास में शक्षिण संस्थान के प्रयास की सराहना की। अच्छी प्रस्तुति के लिए शिवम, आकांक्षा, राधा, पूजा, संध्या, आयुषी, जाह्नवी, प्रिया, हबीब खानम आदि को पुरस्कृत किया गया। कला, वज्ञिान व साहत्यि में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। समापन प्राचार्य रूबी कुमारी ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...