देवघर, अक्टूबर 22 -- देवघर। समाजसेवा और मानव कल्याण के उद्देश्य से मुनींद्र धर्मार्थ ट्रस्ट, कुरुक्षेत्र, हरियाणा के तत्वावधान में देवघर में प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संत रामपाल जी महाराज की शिक्षाओं से प्रेरित आयोजन में रक्तदान शिविर, दहेज-मुक्त विवाह समारोह व सत्संग कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन किया गया। रक्तदान शिविर में स्थानीय युवाओं और श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कुल 20 से अधिक यूनिट रक्त एकत्र किया गया, जिसे जरूरतमंद मरीजों के उपयोग के लिए ब्लड बैंक को सौंपा गया। आयोजकों ने बताया कि रक्तदान एक ऐसा महान कार्य है, जो किसी को नई जिंदगी देने का अवसर प्रदान करता है। इसी क्रम में कार्यक्रम के दौरान दहेज-मुक्त विवाह समारोह भी सम्पन्न हुआ, उसमें सिविल इंजीनियर रणजीत सिंह और खुशबू कुमारी ने सादगीपूर्ण तरीके से वै...