शाहजहांपुर, दिसम्बर 23 -- बंडा के कढैर चौड़ा निवासी संत रामनाथ मौनी बाबा ने मंगलवार को अपने आश्रम की दान में दी गई जमीन को शिष्य द्वारा अपने और अपनी पत्नी के नाम कराने के आरोप में अनशन शुरू कर दिया। बाबा ने बताया कि उन्होंने ढका घनश्याम में स्थित अपनी जमीन का हिस्सा सार सत्य गुरु आश्रम के नाम दान में दिया था, लेकिन उनके शिष्य ने धोखाधड़ी करके जमीन का हिस्सा अपने नाम करवा लिया। इसकी जानकारी मिलने के बाद संत बाबा ने अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन कार्रवाई न होने पर उन्होंने आश्रम की जगह ढका घनश्यामपुर में सड़क किनारे अनशन पर बैठकर विरोध जताया। उन्होंने कहा कि तब तक अनशन जारी रहेगा जब तक फर्जी तरीके से नाम कराई गई जमीन आश्रम के नाम वापस नहीं की जाती। अनशन की सूचना मिलने पर कई शिष्य और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्हें खाने-पीने का प्रयास किया...