बक्सर, जून 24 -- फोटो संख्या-25, कैप्सन- मंगलवार को धनसोई में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर जनसंपर्क अभियान चलाती भाजपा नेत्री पूनम रविदास। बक्सर, निसं। आगामी 29 जून को मध्य विद्यालय धनसोई के प्रांगण में आयोजित होनेवाले संत शिरोमणि रविदास सम्मेलन सह सम्मान समारोह कार्यक्रम के जिला प्रभारी पूनम रविदास के नेतृत्व में राजवंश सिंह पूर्व जिलाध्यक्ष, इन्द्रलेश पाठक, जयप्रकाश राय व सुनील कुमार सम्मेलन की सफलता के लिए अमरपुर, विक्रम इंग्लिश, लोधास, गिरधर बरांव इत्यादि गांवों में दौरा कर ग्रामीणों से रविदास सम्मेलन में शामिल होने का आग्रह किया गया। संत रविदास सम्मेलन के प्रति रविदास परिवार में उत्साह देखा जा रहा है। जनसंपर्क के दौरान सैकड़ों रविदास परिवार के लोग सम्मेलन में भाग लेने का आश्वासन दिया। संत शिरोमणि रविदास सम्मेलन में प्रदेश अध्यक...