मुजफ्फरपुर, नवम्बर 26 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। संत रविदास महासंघ ने बुधवार को प्रदेश महासचिव जयमंगल राम के नेतृत्व में बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर में संविधान दिवस मनाया। इस दौरान प्रदेश महासचिव एवं संघ के सदस्यों ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। प्रदेश महासचिव व राष्ट्रीय अध्यक्ष रंजीत कुमार ने संविधान सभा के सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया। कहा कि सभा के सभी सदस्यों की कृति सदैव अविस्मरणीय रहेगी। मौके पर सुनीता देवी, जयमीन देवी, रीना देवी, रुणा देवी, संगीता देवी, अमर कुमार, मनोज राम, संतोष कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...