मुजफ्फरपुर, अगस्त 5 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बड़ा जगन्नाथ पंचायत के सिपाहपुर के 75-80 परिवारों को विस्थापन पूर्व प्रतिस्थापन की मांग को लेकर संत रविदास महासंघ ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में धरना दिया। प्रदेश प्रभारी फेकू राम ने कहा कि सरकार का नियम किसी को बेघर करने से पहले घर देना है। जब तक महासंघ हैं किसी को विस्थापित नहीं होने देंगे। प्रदेश महासचिव जयमंगल राम ने कहा कि पहले भी हमलोग कई बार जिला प्रशासन को लिख चुके हैं, पर कोई पहल नहीं की गई। धरना में राष्ट्रीय अध्यक्ष रंजीत कुमार राम, चन्देश्वर राम, राजेश रंजन, मनोज राम, सोनेलाल राम, अजय राम, मिनता देवी, अनवर बैठा, गरीबनाथ राम, सोभा देवी, राधा देवी, आरती देवी, विकास कुमार, अनिता देवी, रंजीत कुमार राम, रेहाना खातुन, मो. नुर आलम, गुलशन खातून आदि थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...