धनबाद, जून 1 -- कुमारधुबी, प्रतिनिधि। एग्यारकुंड दक्षिण पंचायत के नीमडंगाल में रविवार को रविदास समाज की आम सभा का आयोजन किया गया। अध्यक्षता सुखराज राम ने किया। जिप सदस्य गुलाम कुरैशी, झामुमो नेता रामनाथ सोरेन, वार्ड सदस्य मधुसूदन बाउरी, प्रो कृष्ण चंद्र राम मुख्य रुप से मौजूद थे। वक्ताओं ने कहा कि फ्रेट कॉरिडोर निर्माण के कारण मैथन मोड़ स्थित संत रविदास मंदिर सह अंबेडकर विद्यापीठ को रेलवे द्वारा तोड़ा जा रहा है। इसके लिए रेलवे ने कई बार नोटिस जारी किया है। इसलिए सर्वसम्मति से मंदिर को नीमडंगाल में शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया। कहा कि यहां रविदास समाज की अपनी जमीन है। जिसपर भव्य संत रविदास मंदिर का निर्माण किया जाएगा। मौके पर टुनटुन रविदास, संजय बाउरी, राजेश बाउरी, चंद्रशेखर आर्य, धनंजय बाउरी, ठाकुर रविदास, आशिक मोची, देवी रविदास, बलराम रवि...