मऊ, फरवरी 21 -- मधुबन। तहसील क्षेत्र के सिकड़ीकोल में संत रविदास की 648वां जयंती समारोह गुरुवार को धूमधाम से मनाई गई। सैकड़ों लोगों ने संत रविदास की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर गांव में निर्मित संत रविदास मंदिर का पूर्व एमएलसी रामजतन राजभर ने उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि पूर्व एमएलसी रामजतन राजभर ने कहा कि संत रविदास ने अपने पूरे जीवन काल में लोगों को सही मार्ग पर चलने की सीख दी। उनका जीवन हम सबके लिए आदर्श हैं। हम उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारें। उनके बताये मार्गों का अनुसरण करें। यही उस महान संत के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। लोक गायक कलाकारों ने गीतों के माध्यम से उपस्थित दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में राजनीतिक मंच से जुड़े लोगों, विद्वानों, समाज सुधारकों, शिक्षकों ने अपने विचार ...