इटावा औरैया, फरवरी 13 -- बकेवर, संवाददाता। जन वैश्य समाज द्वारा कस्बे के अंबेडकर पार्क में संत रविदास जयंती धूमधाम से मनायी गयीं। मूर्ति पर पूजन के बाद गोष्ठी सभा का आयोजन कर संत रविदास के जीवनवृत्त पर प्रकाश डाला गया। औरैया रोड स्थित अंबेडकर पार्क में आयोजित जयंती कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष विवेक यादव सन्नी ने संत रविदास के आदर्शों को आत्मसात करने का आह्वान किया। वक्ताओं ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास के विचार आज भी प्रासंगिक है। उन्होंने समाज को समरसता, सहिष्णुता और भाईचारे का संदेश दिया। संत रविदास निर्गुण ब्रह्म के उपासक थे। उनका मानना था कि मन चंगा तो कठौती में गंगा। मुख्य अतिथि भरथना के पूर्व चेयरमैन मनोज पोरवाल, लखना चेयरमैन गणेश शंकर पोरवाल, अटसू चेयरमैन स्वदेश इंदु पोरवाल, अमर चन्द्र राठौर, ब्रजेश, डॉ मयंक पोरवाल, बृजे...