पटना, फरवरी 16 -- रविदास चेतना मंच के तत्वावधान में 23 फरवरी को रवींद्र भवन सभागार में आयोजित होने वाले संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती समारोह में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव शामिल होंगे। राज्यस्तरीय 648वें जयंती समारोह की तैयारी के लिए रविवार को 12 स्ट्रैंड रोड स्थित आवासीय परिसर में बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने और संचालन पूर्व विधायक सूबेदार दास ने किया। शिवचंद्र राम ने कहा कि संत रविदास की वाणी को जन-जन तक पहुंचाने एवं उनके पदचिन्हों पर चलकर ही समाज में फैली कुरीतियों तथा गैर-बराबरी को समाप्त किया जा सकता है। बैठक में शामिल लोगों ने संकल्प लिया कि आधी रोटी खाएंगे, बेटा-बेटी को पढ़ाएंगे, नशामुक्त समाज बनाएंगे, अंधविश्वास दूर भगाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...