लखीमपुरखीरी, फरवरी 27 -- हैदरनगर रामचरन पुरवा स्थित गौतम बुद्ध पार्क में संत शिरोमणि रविदास जयंती के अवसर पर पांच दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के चौथे दिन।भाजपा प्रदेश प्रवक्ता पूर्व राज्यसभा सांसद जुगुल किशोर भी कार्यक्रम में पहुंचे। उन्होंने संत रविदास व गौतम बुद्ध की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किए। कार्यक्रम का संचालन क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेंद्र प्रसाद ने किया। कमेटी ने जुगुल किशोर और शमशाद अली को पंचशील पट्टिका और माला पहनाकर सम्मानित किया। जुगुल किशोर ने अपने संबोधन में संत रविदास जी के जीवन पर प्रकाश डाला। नाट्य कला मंडल दिसतापुर के प्रबंधक मनोहर लाल मित्रा के नेतृत्व में कलाकार दिन-रात संत रविदास, गौतम बुद्ध और डॉ. भीमराव अंबेडकर सहित अन्य महापुरुषों के जीवन पर आधारित झांकियां प्रस्तुत क...