बिहारशरीफ, फरवरी 24 -- जिले के विभिन्न जगहों पर याद किये गये संत शिरोमणि गुरु रविदासनिगम कार्यालय में मेयर से लेकर नगर आयुक्त ने लिया भाग फोटो: नगर आयुक्त: नगर निगम में आयोजि संत रविदास की जयंती समारोह में नगर आयुक्त शेखर आनंद व अन्य। बिहारशरीफ/ रहुई, निज प्रतिनिधि। 'मन चंगा तो कठोत में गंगा' की अवधारणा को सत्य साबित करने वाले संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती शिद्दत से मनायी गयी। नगर निगम कार्यालय में कर्मियों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया। मेयर अनीता देवी व नगर आयुक्त शेखर आनंद भी कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि शिक्षित बनो, संगठित रहो। शिक्षा से विकास का मार्ग प्रशस्त होता है। समारोह में उपनगर आयुक्त जयराम प्रसाद, सिटी मैनेजर विनय रंजन, वार्ड पार्षद रीना महतो, परमेश्वर महतो, अनिल रविदास, जनक दास, राजू दास, धर्मेन्द्र दास, संतोष...