मुजफ्फरपुर, फरवरी 13 -- सकरा,हिन्दुस्तान संवाददाता पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी, जब रविदास समाज शिक्षित, नशामुक्त व अंधविश्वास से हटेगा। वे गुरुवार को सकरा आरसी कॉलेज के प्रांगण में आयोजित सकरा विधानसभा स्तरीय संत शिरोमणि रविदास जी महाराज की 648वीं जयंती समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि संघर्ष के बाद विकास मित्र व टोलासेवकों का मानदेय 25 हजार रुपए हुआ। अब विकास मित्रों और टोलासेवकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने, बाबू जगजीवन राम व कांशी राम को भारतरत्न, संत रविदास व डॉ. आंबेडकर की जीवनी पाठ्यक्रम में शामिल करने और उनकी आदमकद प्रतिमा विधानसभा में लगाने के लिए संघर्ष करना होगा। संविधान खतरे में है, जिसके लिये एकजुट होना होगा। पूर्व विधायक लालबाबू राम ने रविदास समाज को शिक्षित, संगठ...