मुजफ्फरपुर, मार्च 9 -- देवरियाकोठी। देवरिया चौक पर रविवार को संत शिरोमणि की 648वीं जयंती मनाई गई। पूर्व मंत्री शिवचरण राम ने कहा कि संत रविदास के विचारों को गांवों तक पहुंचाने की जरूरत है। उनके विचारों पर चलकर ही समाज का कल्याण होगा। वे एक महान संत थे। इधर, पूर्व मंत्री ने राजद कार्यालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर राजद के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन, जिलाध्यक्ष रमेश गुप्ता, पृथ्वीनाथ राय, मदन प्रसाद, राजेंद्र राम, जेपी यादव, रेणू सहनी, राजू सिंह, राजेश्वर यादव, सत्यदेव पंडित, प्रोफेसर अजय मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...