हरिद्वार, अगस्त 31 -- श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ के तत्वावधान में रविवार को ब्लॉक मुख्यालय बहादराबाद के सभागार में जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस अवसर पर जिले के लगभग 125 लोगों को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गईं। कार्यक्रम में महापीठ के राष्ट्रीय सचिव और उत्तराखंड सरकार में राज्य मंत्री देशराज कर्णवाल ने संत शिरोमणि गुरु रविदास के जीवन दर्शन को अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि गुरु रविदास के दिखाए मार्ग पर चलना समाज का प्रथम कर्तव्य है। भारतीय संविधान के दायरे में रहकर अपने मिशन को आगे बढ़ाने और सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने की अपील भी की। महापीठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रो. धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि संत गुरु रविदास ने जातिगत भेदभाव और सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठाई, यह सिखाया कि ईश्वर सभी में समान रूप से निवास करता है। जि...