महोबा, नवम्बर 8 -- महोबा, संवाददाता। संत रविदास की मूर्ति क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों ने विरोध जताकर नाराजगी जाहिर की। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से बात करते हुए छानबीन शुरु कर दी। सुरक्षा को लेकर गांव में पुलिस बल को तैनात किया गया है। सिजहरी गांव में शुक्रवार को संत रविदास की मूर्ति क्षतिग्रस्त होने से लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। शरारतीतत्वों के द्वारा की गई इस हरकत का लोगों ने विरोध जताया। अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह, एसडीएम सदर शिवध्यान पांडे ने पुलिस बल के साथ गांव पहुंचकर ग्रामीणों से जानकारी हासिल की। अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह ने बताया कि शरारती तत्वों के द्वारा हरकत की गई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है जांच के आधार पर शरारती तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। प्रशासन ने मूर्ति की मरम्मत कराने का आश्वासन दिया...