महोबा, नवम्बर 8 -- महोबा, संवादाता। संत रविदास की मूर्ति क्षतिग्रस्त करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से मूर्ति क्षतिग्रस्त करने में प्रयोग ट्रैक्टर और कल्टीवेटर को बरामद किया है। श्रीनगर थाना के सिजहरी में शरारती तत्वों के द्वारा संत रविदास की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया था। जिसके बाद मौके पर पहुंच अधिकारियों ने पूरे मामले की छानबीन की। अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह ने जानकारी हुए बताया कि जांच के बाद गांव के दो शरारती तत्वों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपित निखिल राजपूत और बृजेंद्र रैकवार को सूरा चौकी के पास से गिरफ्तार किया है। इनके पास से घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर और कल्टीवेटर बरामद किया गया है। पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी शिवप्रताप सिंह, थाना श्रीनगर प्रभारी जयचंद्...