रामनगर, फरवरी 12 -- रामनगर। डॉ. आंबेडकर जयंती समारोह समिति रामनगर ने संत शिरोमणि गुरु रविदास की जयंती डॉ. आंबेडकर पार्क में मनाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता संयोजक रेवीराम खेरिया ने की। एडवोकेट विनोद अनजान ने संचालन किया। वक्ताओं ने संत शिरोमणि गुरु रविदास को सच्ची मानवता का संदेश देने वाले और मार्ग दर्शक बताया। कहा कि उन्होंने अंधविश्वास, पाखंड, रूढ़िवादियों का घोर विरोध किया था। इस दौरान एडवोकेट ललित मोहन, करण सिंह, महेंद्र कुमार, नंदराम आर्य, प्रकाश शिल्पी, नर स्नेही, लालचंद माझी, ऐसी टम्टा, सगीरूद्दीन आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...