पटना, फरवरी 1 -- राजधानी के बापू सभागार में 12 फरवरी को संत रविदास की जयंती धूमधाम से समारोहपूर्वक मनाई जाएगी। इस समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा उपमुख्यमंत्री, सरकार के मंत्री सहित एनडीए के सांसद और विधायक भी शामिल होंगे। कार्यक्रम में एनडीए अपनी चट्टानी एकजुटता दिखाएगी। शनिवार को पटना में पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी देते हुए एससी-एसटी कल्याण मंत्री जनक राम ने कहा कि इस समारोह में बिहार के विकास मित्र सहित विभिन्न जिलों से आए लोग शामिल होंगे और उपस्थित लोगों से संवाद करेंगे। उन्होंने कहा कि देश के महापुरुषों ने कमजोर वर्ग के लोगों के उत्थान का सपना देखा था। देश को आजादी तो मिल गई लेकिन उनके सपने पूरे नहीं हुए। राजतंत्र देश से समाप्त हो गया लेकिन परिवारवाद की राजनीति करने वाले लोकतंत्र की आड़ में फिर से राजतंत्र स्थापित...