हरिद्वार, नवम्बर 5 -- संत शिरोमणि गुरु रविदास अखाड़े के अध्यक्ष एवं भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने बुधवार को पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज से भेंटकर उनका आशीर्वाद लिया। श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने दुष्यंत गौतम को माता मनसा देवी की चुनरी ओढ़ाकर आशीर्वाद दिया। इस दौरान दोनों के बीच सनातन, सामाजिक समरसता, धर्म-संवाद और आध्यात्मिक एकता को मजबूत करने पर विशेष चर्चा हुई। श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने कहा कि संत रविदास का दर्शन सबको एक सूत्र में बांधने वाला है। दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास का संदेश मानवता, समानता और प्रेम पर आधारित है। आज के समय में समाज को इन मूल्यों की आवश्यकता पहले से अधिक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...