हरिद्वार, जून 7 -- नमामि गंगे घाट पर संत रविदास जी महाराज और अहिल्याबाई होलकर की मूर्तियां खंडित पैए जाने पर शनिवार सुबह घाट पर काफी लोग एकत्र हो गए। पुलिस की प्रारंभिक जांच में 28 मई को आंधी के चलते मूर्तियों को क्षति पहुंचने की पुष्टि हुई। घाट पर संत रविदास की मूर्ति की बायीं हथेली क्षतिग्रस्त हो चुकी थी, जबकि अहिल्याबाई की मूर्ति का बायां हाथ क्षतिग्रस्त था। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...