साहिबगंज, सितम्बर 1 -- साहिबगंज। शहर के घाट रोड स्थित कैथोलिक चर्च में रविवार को संत मोनिका पर्व मनाया गया। यह महान संत मोनिका की याद में ईसाई समुदाय की ओर से मनाया जाता है। कार्यक्रम को लेकर शहर व आसपास के ग्रामीण इलाकों से भारी संख्या में ईसाई समुदाय के लोग कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरूआत फादर प्रदीप व फादर एम्बुस ने मिस्सा पूजा से की। इसके बाद विशेष प्रार्थना सभा कर संत मोनिका को याद किया। फादर प्रदीप ने संत मोनिका की जीवनी पर चर्चा करते कहा कि आज के समय में इनके विचार व आदर्श को अपनाने की अत्यंत तरुरत है। जिस प्रकार संत मोनिका ने कई प्रकार के दुख को सहन करने के बाद भी अपने पति व बेटे को सुधारने में कोई कसर नहीं छोड़ी और अंत में पति व बेटे को सही रास्ते पर लाकर ही मानी। उसी प्रकार आज के दौर में भी उनके जैसे त्याग व तपस्या क...