सिमडेगा, अगस्त 31 -- पाकरटांड़, प्रतिनिधि। सोगड़ा स्थित कैथोलिक चर्च में रविवार को हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ संत मोनिका का पर्व मनाया गया। पर्व का शुभारंभ मिस्सा पूजा के साथ हुआ। जिसकी अगुवाई पल्ली पुरोहित फा. सिलबानुस केरकेट्टा ने की। उन्होंने अपने प्रवचन में संत मोनिका के जीवन, त्याग और धैर्य को रेखांकित करते हुए कहा कि संत मोनिका आज भी सभी माताओं के लिए आदर्श हैं। जिन्होंने अपने परिवार और समाज के लिए प्रार्थना, धैर्य और प्रेम का संदेश दिया। कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य जोसिमा खाखा भी उपस्थित थीं। उन्होंने संत मोनिका के जीवन से प्रेरणा लेते हुए कहा कि आज के दौर में समाज और परिवार के निर्माण में महिलाओं की भूमिका सबसे अहम है। जिस प्रकार संत मोनिका ने अपने धैर्य और प्रार्थना से अपने पुत्र को नई दिशा दी। उसी प्रकार हर महिला समाज में प...