बोकारो, जनवरी 26 -- शनिवार को सेक्टर 4 के संत मेरी स्कूल में वार्षिक खेल उत्सव का आयोजन हुआ। शुभारंभ संत जेवियर्स स्कूल में के प्रधानाध्यापक फादर अरुण मिंज, एमजीएम हायर सेकेंड्री स्कूल के प्रधानाध्यापक डॉ जोशी वर्गीस व संत मेरी स्कूल के प्रधानाध्यापक डीनू एम डैनियल ने किया। फादर अरुण मिंज ने कहा कि खेलकूद विद्यार्थियों के तन व मन को स्वस्थ रखने में सहायक है। यह अनुशासन का पाठ पढ़ाता है। साथ ही बच्चों के मन में जीत का जज्बा जागृत करता है। अंत में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। मौके पर शिक्षिकाएं व विद्यार्थी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...