बोकारो, अक्टूबर 10 -- संत मेरीज़ नर्सरी स्कूल के बच्चों ने गुरूवार को सेक्टर 2 हेड पोस्ट ऑफिस का शैक्षणिक भ्रमण किया। हर वर्ष 10 अक्टूबर को राष्ट्रीय डाक दिवस मनाया जाता है, किंतु इस वर्ष पोस्टल विभाग द्वारा पोस्टल सप्ताह का आयोजन किया गया था। जिससे विद्यालय के बच्चों को इस कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिला। यह भ्रमण पोस्ट मास्टर रामचरण राव के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इस अवसर पर पीआरआई अमर कुमार मिश्रा और पोस्टल असिस्टेंट रामदास कपूर ने बच्चों का मार्गदर्शन किया व उन्हें पोस्ट ऑफिस के विभिन्न विभागों की जानकारी दी। बच्चों द्वारा लिखे गए पोस्टमास्टर के नाम पत्र, उन्होंने वहां जाकर स्वयं लेटर बॉक्स में पोस्ट किया। उन्होंने विभिन्न प्रकार की डाक टिकटें देखीं और यह समझा कि डाक व्यवस्था किस प्रकार हमारे जीवन में संवाद और संपर्क का माध्यम बन...