बोकारो, दिसम्बर 11 -- संत मेरीज़ नर्सरी स्कूल में बुधवार को वार्षिक खेल दिवस उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में एमजीएम स्कूल के प्राचार्य फादर डॉ. जोशी वर्गीस, सचिव जॉर्ज कोशि, संस्थापक पी ए ज़कारिया विशेष रूप से उपस्थित रहे। विद्यालय के प्राचार्य फादर दीनू एम डेनियल ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम की शुरुआत रंग-बिरंगे गुब्बारों को आकाश में उड़ाकर की गई। जिनका संदेश था खेल दिवस जहां आनंद मिलता है फिटनेस से। इसके बाद घोषणा फादर डॉ. जोशी वर्गीस द्वारा पढ़ी गई और कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ किया गया। प्री-नर्सरी, नर्सरी और प्रेप वर्ग के नन्हे बच्चों ने उत्साह के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। प्री-नर्सरी के बच्चों ने फ्लैट रेस, बीन बैग लेकर चलने और बाल्टी भरने जैसे रोचक खेलों में भाग लिया। नर्सरी के बच्चों ने फ्लैट रेस, ...