बोकारो, दिसम्बर 20 -- संत मेरीज़ नर्सरी स्कूल के प्रेप कक्षा के बच्चे शुक्रवार को अपने सिस्टर स्कूल एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल के शैक्षणिक भ्रमण पर गए। चूँकि प्री-प्राइमरी शिक्षा पूर्ण करने के बाद बच्चे आगे की पढ़ाई के लिए कक्षा वन से एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल में प्रवेश लेते हैं। इसलिए उन्हें पहले से ही विद्यालय के वातावरण से परिचित कराने के उद्देश्य से यह भ्रमण आयोजित किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने एमजीएम विद्यालय की प्रार्थना सभा देखी व कक्षाओं, प्रयोगशालाओं, पुस्तकालय, उद्यान और खेल मैदान सहित विद्यालय के विभिन्न भागों का अवलोकन किया। भ्रमण के दौरान सेंट मेरीज़ नर्सरी स्कूल के बच्चों ने स्वास्थ्य व स्वच्छता विषय पर एक लघु नाटिका एवं नृत्य प्रस्तुति भी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...