बिहारशरीफ, अगस्त 9 -- संत मेरिस स्कूल में बच्चों का होता हैं सर्वांगीण विकास : प्रिंस पीजे फोटो: प्रिंस : बरबीघा के संत मेरिस इंग्लिश स्कूल में प्रतियोगिता में सफल बच्चे। बरबीघा। हिंदुस्तान संवाददाता बरबीघा के संत मेरिस इंग्लिश स्कूल में रोटरी क्लब ऑफ शेखपुरा सेंट्रल के द्वारा रक्षाबंधन को लेकर विद्यार्थियों के बीच राखी मेकिंग सह प्लेट डेकोरेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सफल बच्चों को सम्मानित किया गया। रोटरी के अध्यक्ष सह प्राचार्य प्रिंस पीजे ने बताया की संत मेरिस स्कूल में बच्चों का सर्वांगीण विकास कराया जाता हैं। इसी कड़ी में सेंट्रल गवर्नमेंट खेलो इंडियन के तत्वाधान में आयोजित अस्मिता विमेंस ताइक्वांडो लीग में सेंट मेरिस स्कूल की स्वीटी कुमारी, परी रानी, साक्षी कुमारी, पीहू कुमारी, सुबूही शर्मा तथा ऋषिका कश्यप 10 अगस्त को स्पोर्ट्...