भागलपुर, नवम्बर 29 -- नवगछिया। कोसी पार ढोलबज्जा में चार दिवसीय सत्संग का आयोजन किया गया। संत मुक्त स्वरूप देव आश्रम में आयोजित चार सत्संग दिवसीय सत्संग में देश-विदेशों से सत्संगियों की भीड़ जुटी हुई है। बड़ी संख्या में नेपाल, पूर्णिया और हरिद्वार से संत आए हुए हैं। योगेश ज्ञान स्वरूप तपस्वी ने बताया कि यह सत्संग दो दिवसीय है। जिसमें दूर-दूर से सत्संगी आए हैं और अपने अमृत वाणी से लोगों को भाव विभोर कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...