लातेहार, नवम्बर 15 -- महुआडांड़, प्रतिनिधि। प्रखण्ड अंतर्गत साले स्थित संत मिखाएल विद्यालय के मैदान में वार्षिक क्रीड़ा महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक रामचन्द्र सिंह अपने समर्थकों के साथ शामिल हुए। वही विद्यालय प्रबंधन की ओर से विधायक रामचन्द्र सिंह एवं उनके समर्थकों को अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत झंडोत्तोलन से हुई। परेड समारोह के बाद विधायक ने मशाल प्रज्वलन एवं खेल प्रतिज्ञा का शुभारंभ कर क्रीड़ा महोत्सव की औपचारिक शुरुआत किया गया। महोत्सव में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक शानदार खेल प्रतियोगिताओं का प्रदर्शन किया। मध्य विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रस्तुत आकर्षक ड्रिल ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि विधायक ने संबोधित करते हुए खेल की महत्ता प...