रांची, मई 13 -- सिल्ली,प्रतिनिधि। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा कक्षा 10वीं और 12वीं का परिणाम मंगलवार को घोषित किया गया, जिसमें संत माईकल 2 स्कूल का रिजल्ट शत- प्रतिशत रहा। कक्षा 10वीं के राजीव कुमार महली 96 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल का टॉपर बना। साथ ही हितेश कुमार महतो 93 प्रतिशत, राज आर्यन भगत 92 प्रतिशत, गौरव कुमार 90 प्रतिशत, सप्तक सारक 89 प्रतिशत, अंकिता रक्षित 88 प्रतिशत, एलेक्स निहार तिरु 87 प्रतिशत, तंजीर फातिमा 86 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। वहीं कक्षा 12वीं के अनुज कुमार कूइरी ने 81 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया। साथ ही प्रिया शर्मा 80 प्रतिशत, संस्कृति लाहिरी ने 80 प्रतिशत और दीपशिखा कुमारी 76 प्रतिशत अंक हासिल किया है। विद्यालय के निदेशक राकेश कुमार ने खुशी जाहिर करते हुए सभी शिक्षकों और विद्या...