रांची, मई 6 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। संत माईकल 2 स्कूल, मुरी के छात्र रांची जिला सब-जूनियर वूशु चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर क्षेत्र और विद्यालय का नाम रोशन किया है। कक्षा दसवीं के छात्र सूरज कुमार और सत्यम कुमार ने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया, जबकि कक्षा सप्तम के छात्र सचिन गोराई ने तीसरा स्थान पाकर ब्रॉन्ज मेडल जीता। यह प्रतियोगिता 4 मई को रांची में आयोजित की गई थी। कोच वाहिद अली ने बताया कि इन छात्रों ने कड़ी मेहनत और समर्पण के साथ अभ्यास किया था, जिसका परिणाम उन्हें जीत के रूप में मिला। तीनों विजयी छात्रों को स्कूल प्रांगण में विद्यालय प्रबंधन की ओर से पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्कूल के निर्देशक राकेश कुमार, प्रबंधक डॉ रूपेश कुमार और प्राचार्य सी. एल. प्रजापति ने छात्रों क...