रांची, सितम्बर 24 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। संत माइकल 2 स्कूल में आधुनिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए गुरुवार को नया एडवांस डिजिटल क्लासरूम शुरू किया गया है। इसका उद्घाटन आजसू अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने किया। उद्घाटन के बाद वर्ष 2024-25 के दौरान बेहतर प्रदर्शन करनेवाले मेधावी छात्रों को सुदेश कुमार महतो ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया। मौके पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, मुरी के मैनेजर विपुल कुमार भी मौजूद थे। आजसू अध्यक्ष ने कहा कि यह डिजिटल क्लासरूम बच्चों को तकनीकी ज्ञान देगा और उनके संपूर्ण विकास में मदद करेगा। उन्होंने बताया कि इंटरैक्टिव फ्लैट पैनल (आईएफपी) वाले इस तरह के क्लासरूम की सुविधा इस क्षेत्र में पहली बार दी गई है। उन्होंने स्कूल के निदेशक राकेश कुमार और डॉ रुपेश कुमार का धन्यवाद किया और कहा कि इस तरह का क्लासरूम स्थापित कर पूरे क्षे...