रांची, अप्रैल 8 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। साइंस ओलिंपियाड फाउंडेशन द्वारा आयोजित नेशनल साइंस ओलिंपियाड परीक्षा में संत माइकल 2 स्कूल, मूरी के 32 छात्रों ने स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया। इस प्रतिष्ठित परीक्षा में कक्षा एक से 12 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया था। विद्यालय परिसर में आयोजित सम्मान समारोह में विजेता छात्रों को स्वर्ण पदक और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्कूल के निदेशक राकेश कुमार ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे प्रतियोगिताएं बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होती हैं और उन्हें अपनी प्रतिभा साबित करने का अवसर मिलता है। प्रधानाचार्य सीएल प्रजापति और प्रबंधक डॉ रूपेश कुमार ने भी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस कार्यक्रम में शिक्षक अजय चिक बराईक, वंदना कुमारी, मनीषा सिंह, जयंत कुमा...