रांची, अगस्त 7 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। संत माइकल स्कूल मुरी में सत्र 2025-26 के कक्षा 11वीं के छात्र- छात्राओं के लिए फ्रेशर्स डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों ने प्रथम वर्ष (कक्षा 11वीं) के विद्यार्थियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के संस्थापक स्व. कृष्णा कुमार के चित्र पर श्रद्धांजलि देकर और दीप जलाकर किया गया। कक्षा 11वीं के बच्चों के स्वागत में विभिन्न वर्गो के छात्र- छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सभी बच्चे काफी उत्साहित थे। इस मौके पर कक्षा 11वीं के सभी छात्र- छात्राओं को उपहार देकर सम्मानित भी किया गया। विद्यालय के निदेशक राकेश कुमार ने बच्चों को स्वागत किए और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दिए। विद्यालय के प्राचार्य सीएल प्रजापति ने बच्चों के अभिभावकों को विद्य...