पटना, नवम्बर 21 -- दीघा थाना क्षेत्र के संत माइकल स्कूल के पास मुख्य सड़क पर लोगों की ओर से मकान बनाने के लिए गिट्टी और बालू रखने से हर रोज जाम की समस्या हो रही है। लगभग एक किमी के दायरे में हर रोज इसके कारण जाम लग रहा है। पिछले साल तत्कालीन प्रमंडलीय आयुक्त डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने सड़कों पर गिट्टी बालू रखने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया था। इसके बाद भी दीघा के अलावा शहर के कई इलाकों में ऐसी समस्या बनी हुई है। लोगों का कहना है कि पिछले 10 दिनों से मुख्य सड़क पर पांच जगह पर बड़े-बड़े हाइवा से गिट्टी और बालू मुख्य सड़क पर गिरा दिया गया है। आसपास निर्माण कार्य में यह सामग्री इस्तेमाल हो रही है। दो माह पहले भी ऐसी स्थिति बनी हुई थी तो पुलिस से शिकायत की गई थी। पुलिस वालों ने मौके पर पहुंचकर सड़क से गिट्टी-बालू हटवा दिया था,...