रांची, नवम्बर 29 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। संत माइकल 10 2 स्कूल, मुरी में विज्ञान, कला एवं शिल्प प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। नर्सरी से लेकर बारहवीं तक के छात्रों ने उत्साहपूर्वक विभिन्न मॉडल और कलाकृतियां प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में यूनियन बैंक मुरी के शाखा प्रबंधक विपुल कुमार उपस्थित रहे। विज्ञान मॉडल में दिखी नवाचार की झलक: प्रदर्शनी में छात्रों ने एआई मॉडल, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, तंत्रिका तंत्र, पादप एवं जंतु कोशिका, नर्वस सिस्टम, हैंगिंग ब्रिज, हाइड्रो इलेक्ट्रिसिटी, मानव मस्तिष्क, स्मार्ट सिटी, ब्रह्मोस मिसाइल, तेजस विमान सहित कई वैज्ञानिक प्रारूप प्रस्तुत किए। इन मॉडलों में विद्यार्थियों की वैज्ञानिक सोच, शोध क्षमता और नवाचार की स्पष्ट झलक दिखाई दी। अतिथियों और अभिभावकों ने बच्चो...