रामगढ़, मई 10 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। रामशोभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन चुटुपालु रामगढ़ के बीएड सत्र 2024-24 के प्रशिक्षुओं ने कौशल विकास अंतर्गत शुक्रवार को संत माइकल नेत्रहीन विद्यालय, रांची का प्राचार्या डॉ ज्योति वालिया, शिक्षकगण के नेतृत्व में भ्रमण किया। इस भ्रमण के तहत प्रशिक्षुओं ने देखा और जाना कि किस प्रकार दृष्टिहीन विद्यार्थी ब्रेल लिपि की सहायता से किताब को पढ़ते हैं, शिक्षक अधिगम सामग्री को तैयार करते हैं। ब्रेल मशीन की सहायता से स्पष्ट लिखना सीखते हैं। कौशल विकास पर बहुत से कार्यक्रम हुए हैं व सरकार और एनजीओ की मदद से विद्यार्थियों को छात्रवृति मिलती हैं। विद्यार्थियों को आयरलैंड की सहायता से विशेष साइकिल उपलब्ध कराया गया। पाठशाला की प्रधानाध्यापिका सरिता तलान ने कहा कि विद्यार्थी बहुत मेहनत करते व ब्रेल लिपि की सहायता से गणित, वि...