रांची, दिसम्बर 21 -- रांची। संत माइकल्स स्कूल, कोलंबी में शनिवार को वार्षिकोत्सव मनाया गया। विद्यार्थियों ने गीत, संगीत और नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां देकर आगंतुकों का दिल जीत लिया। बाल वाटिका से कक्षा तीसरी तक के छात्रों ने एक से बढ़कर एक मनमोहक कार्यक्रम पेश किए। इससे पूर्व समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि विंग कमांडर निखिल पांडेय, डॉ. पीके गुप्ता, स्कूल के निदेशक डॉ. दीपक श्रीवास्तव, अनुराग कश्यप और सुप्रिया कश्यप ने संयुक्त रूप से किया। विंग कमांडर निखिल पांडेय ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें जीवन में निरंतर बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...