मुंगेर, दिसम्बर 16 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। संत माइकल्स हाई स्कूल जमालपुर की ओर से स्थानीय जेएसए मैदान में आयोजित वार्षिक खेलकूद मीट में ऑवर ऑल चैंपियनशिप का खिताब टैगोर हाउस के खाते में गया। जबकि उपविजेता शास्त्री हाउस, थर्ड बापू और फोर्थ पोजिशन नेहरु हाउस को मिला। वहीं मार्च पास्ट में नेहरु हाउस प्रथम, शास्त्री हाउस द्वितीय, बापू तृतीय और टैगोर चतुथ, मास ड्रिल में शास्त्री प्रथम, बापू द्वितीय, नेहरू तृतीय और टैगोर चतुर्थ, हाउस प्यांट में नेहरु प्रथम, टैगोर द्वितीय, बापू तृतीय और शास्त्री चतुर्थ, हाउस प्याइंट में टैगोर प्रथम, शास्त्री द्वितीय, बापू तृतीय और नेहरु चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। इधर, जमालपुर सर्किल इंस्पेक्टर एसएन मंडल, आदर्श थाना जमालपुर के एसएचओ पंकज कुमार पासवान, आरपीएफ इंस्पेक्टर राजीव नयन, ईस्ट कॉलोनी थाना के एसआई अनिल ...