भागलपुर, मई 11 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बरारी स्थित कुप्पा घाट आश्रम में संतसेवी महर्षि मेंहीं परमहंस की 141वीं जयंती रविवार को मनाई जाएगी। इसके लिए आश्रम में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सुबह निकलने वाली शोभायात्रा होगी, जिसका नेतृत्व पंकज बाबा करेंगे। शोभायात्रा में बैंड-बाजे, सजे हुए घोड़े, महर्षि मेंहीं के शांति संदेश रथ और उनकी झांकी शामिल होगी। शोभायात्रा कि शुरुआत आश्रम परिसर से होकर नगर भ्रमण के बाद पुन: आश्रम पहुच कर समाप्ती होगी। इसके बाद स्तुति पाठ और आरती होगी और संत मेंहीं सद्गुरु निवास में पुष्पांजलि का आयोजन किया जाएगा, जहां विभिन्न संत महात्मा परमहंस की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...