पलामू, सितम्बर 2 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। संत मरियम स्कूल प्रबंधन ने 32 मेधावी छात्रों को 2.5 लाख रुपये का स्कॉलरशिप दिया। नगर भवन में संत मरियम विद्यालय की आगामी अर्द्धवार्षिक परीक्षा की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण शिक्षक-अभिभावक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों का परीक्षा संबंधी तनाव को कम करना और बेहतर प्रदर्शन के लिए अभिभावकों एवं शिक्षकों के बीच प्रभावी संवाद स्थापित करना था। कार्यक्रम की शुरुआत प्रबंधन और अभिभावकों ने दीप प्रज्वल्लन कर किया। कार्यक्रम में पिछले शैक्षणिक वर्ष में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 32 मेधावी छात्र-छात्राओं के बीच कुल 2.5 लाख रुपये की स्कॉलरशिप प्रदान कर सम्मानित किया गया। छात्र अगर कक्षा में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त किए, उन्हें 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप, 95 प्रतिशत अंक प्राप्...