सिमडेगा, अक्टूबर 12 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। सामटोली पारिस मैदान में फ्रेंड्स क्लब के तत्वावधान में आयोजित संत मदर टेरेसा फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला गया। खिताबी भिड़ंत खिजरी ए और खिजरी बी टीमों के बीच हुई। जिसमें खिजरी ए ने 4-1 से जीत दर्ज कर विजेता अपने नाम की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिशप विंसेंट बरवा, कांग्रेस जिला अध्यक्ष सह विधायक भूषण बाड़ा के अलावे जिप सदस्य सह महिला जिला कांग्रेस अध्यक्ष जोसिमा खाखा, समाजसेवी एवं सब्जी विक्रेता भरत प्रसाद विशेष रूप में मौजूद थे। विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी, मेडल और नकद पुरस्कार बिशप विंसेंट बरवा, विधायक भूषण बाड़ा, जोसिमा खाखा और समाजसेवी भरत प्रसाद ने किया। मौके पर फादर एडमोन बड़ा, फादर शैलेश केरकेट्टा, फादर फेलिक्स, फादर सुनील, फादर पात्रिक खलखो, फादर फ्लोर...