मथुरा, जून 1 -- बांकेबिहारी मंदिर कॉरिडोर और न्यास के गठन को लेकर संतों की बैठक शनिवार को परिक्रमा मार्ग स्थित चैतन्य कुटी आश्रम में चतु:संप्रदाय के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत लाडली दास की अध्यक्षता में हुई। जिसमें संतों ने कहा कि कॉरिडोर को लेकर जो भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं, उन पर लोग ध्यान न दें। संतों ने यह भी कहा कि कॉरिडोर में स्थानीय दुकानदारों और गोस्वामी परिवारों के अधिकारों का ध्यान रखा जाए। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश शासन की तरफ से स्पष्टीकरण दिया जा चुका है फिर भी मंदिर कॉरिडोर को लेकर जो भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं, उन पर ध्यान न दिया जाए। इसके अन्तर्गत चाहे वो गोस्वामी परिवार हों या स्थानीय लोग व दुकानदार सभी के हितों पर ध्यान दिया जायेगा। उन्होंने प्रशासन से कहा कि कॉरिडोर क्षेत्र में रहने वाले लोग, दुकानदार व गोस्वामी ...